मेरे दादा को बदलाव पसंद नहीं
उन्होंने शायाद इतने उतार चढ़ाव देखें हैं
की वो हर चीज़ में एक स्थिरता खोजते हैं
मेरी मां को स्थिरता से ऊब जाती हैं
उन्होंने अपने शुरू के जीवन में ऐसा अभाव देखा है
जिसे बदलाव से ही पूरा किया जा सकता था
इस रोज़मर्रा के द्वंद्व के बीच एक आदमी खड़ा है
जिन्हें मैं पापा कहता हूं।