कहानी शुरू होती है दिल्ली से
जब नेताजी ने विधायकों की बोली लगाई
और टीवी पर बोले, ‘कोरोना वोरोना कुछ नहीं होता’
सियासी मूजिकल चेयर में
जनता का तानपुरा बजना शुरू हुआ
दूसरी तान दी,
वॉट्सएप यूनिवर्सिटी से पीएचडी करने वाले लोगों ने जिन्होंने २०२० में ना जाने कौनसा वर्ल्ड कप जीता
तीसरी तान दी मौलवी ने
जिसने धर्म की ऐसी गलत पट्टी पढ़ाई
की टिकटोक भाग्यविधता बन गया
और जाहिलों ने डॉक्टर पर पत्थरबाजी शुरू कर दी
और आखिर में सबसे ऊंची तान दे रहे है
स्वास्थ के व्यापारी जो इस खतरे के समय भी
टेस्टिंग की गति बढ़ाने के बजाए
व्यापम के एहसान गिना रहे हैं
और लोगों की जान को धंधा समझ बैठे हैं,
इस मूर्खता के शोरगुल के बीच
मेडिकल स्टाफ, सफाई कर्मचारी, पोलिस
मजदूरों को खाना पहुंचाने वाले लोग
पीपीई किट वितरण करने वाले लोग
और आप सब जो घर में बैठें हैं
उन्हें मैं प्रणाम करता हूं
एक दूसरे का ख्याल रखें
ज़ी न्यूज़ हटाकर ज़ी सिनेमा देखें
वॉट्सएप पर मूर्खता से दूर रहें
और हाथ धोते रहें।